पाकिस्तान से भारत आकर Jonty Rhodes ने लगाई गंगा में डुबकी, हरभजन सिंह बोले- 'अच्छा लगा कि आप...'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) भारत को खूब पसंद करते हैं. जब भी वो भारत दौरे पर आते हैं तो घूमना नहीं भूलते. उनको भारत देश इतना पसंद है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया (India) रखा है. पाकिस्तान (Pakistan) में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेने के बाद वो भारत आए और ऋषिकेश (Rishikesh) में गंगा (Holy Ganga River) स्नान किया. आईपीएल (IPL) के लिए वो भारत आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर गंगा स्नान की तस्वीर शेयर की है. जिस पर टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिएक्ट किया है. 


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारत को उनसे अधिक देखा हैय हरभजन ने रोड्स से कहा कि अगली बार वह उन्हें भी साथ लेकर जाएं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में शुमार रोड्स इस समय अपने परिवार के साथ भारत में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने ऋषिकेश में गंगा स्नान किया.


 



 



 









Harbhajan Turbanator
 

@harbhajan_singh



 




 

You have seen more india thn me my friend.. good to see you enjoying and having dip in holy Ganga 🙏 next time take me along https://twitter.com/JontyRhodes8/status/1235130798036209664 






Jonty Rhodes
 

@JontyRhodes8


 

Benefits of cold water immersion in the Holy Ganges are both physical and spiritual #moksha #rishikesh #internationalyogfestival








View image on Twitter













 


634 people are talking about this


 






 



 




 


रोड्स ने पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने वाली तस्वीर बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की. रोड्स ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "पवित्र गंगा के ठंडे पानी में डुबगी लगाने के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों लाभ हैं."


 


हरभजन ने उनकी इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "मेरे दोस्त, आपने मुझसे ज्यादा भारत देखा है। आपको गंगा में डुबकी लगाते देखना अच्छा लगता है. अगली बार मुझे भी साथ लेकर चलिएगा." रोड्स और हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए एकसाथ काम कर चुके हैं. रोड्स मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.