राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर में यात्री मनपसंद फिल्म देख और गाने सुन सकेंगे। ट्रेनों में ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा अप्रैल से मिलेगी। यह सेवा मुफ्त रहेगी। रेलवे विज्ञापनों के जरिए इससे कमाई भी करेगा। दरअसल, हाल ही में भारतीय रेल ने 'एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड' नाम से एक खास सुविधा शुरू किया है। इस योजना के लिए टेंडर ओपन हो गए हैं, अब बोली का मूल्यांकन चल रहा है जो एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
इन ट्रेनों में होगी सुविधा
रेलवे शुरू में यह सुविधा राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत में उपलब्ध कराएगा। इसके बाद लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। कम दूरी और पैसेंजर ट्रेनों में यह सुविधा नहीं होगी।
4 घंटे से ज्यादा दूरी वाली ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के मुताबिक एक महीने के अंदर इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। यादव ने बताया कि यह सुविधा देश की हर ट्रेन में लागू करने की मंजूरी दे दी गई है। शुरूआत में यह योजना 4 घंटे से ज्यादा दूरी वाली ट्रेनों में होगी बाद में सभी ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। अभी यात्रा के दौरान लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट नहीं मिल पाता है।
2 साल में देश कर सभी ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
यह कांट्रैक्ट 10 साल के लिए होगा। पहले चरण में 1516 जोड़े मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। सब अर्बन में 2864 जोड़ी ट्रेनों में भी शुरू होगी। 2 साल के अंदर पूरे देश की ट्रेनों में इसे लागू कर दिया जाएगा।