उत्तर प्रदेश के लोगों को डाक विभाग कई तरह की खास सुविधाएं मुहैया कराएगा। 1 अप्रैल से डाक विभाग के ऑफिसों में भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी। यहां से आप आधार से जुड़ी सेवाओं के अलावा, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी सेवा, मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी सेवाएं, पेंशन से जुड़ी सेवा, रोजगार संबंधी सेवा, बस, रेल एवं हवाई जहाज की टिकटों की बुकिंग जैसी कई सेवाएं सही दामों पर ले सकेंगे। इलाहाबाद प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने बताया कि शुरुआत में ये सेवाएं प्रदेश के प्रधान डाकघरों में उपलब्ध होंगी और बाद में इनका विस्तार किया जाएगा।
मिलेगी ये सुविधाएं
- पानी, सीवर कनेक्शन का आवेदन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, IRCTC टिकट बुकिंग, लेबर रजिस्ट्रेशन एवं एन्रोलमेंट, NPS एवं स्वावलंबन अंशदान और नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की सेवा ले सकेंगे।
- मोबाइल एवं DTH रिचार्ज, फास्टैग खरीद एवं टॉपअप, टैली साफ्टवेयर पंजीकरण, ITI पंजीकरण, आनलाइन प्रवेश और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की सुविधा ले सकेंगे। आईटी रिटर्न के तहत लोग जीएसटी रिटर्न, टीडीएस रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
- नई सेवाओं के तहत PAN कार्ड, PM आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PDS आदि के लिए आवेदन कर सकेंगे।
क्या है कॉमन सर्विस सेंटर?
रिपोर्ट के मुताबिक 3.9 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (VLE) देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं। ये एंटरप्रेन्योर लोगों को ट्रेन टिकट बुक करने, पासपोर्ट के लिए आवेदन देने, जन्म प्रमाणपत्र बनाने, आयुष्मान भारत स्कीम में रजिस्टर करने जैसी सरकारी सेवाएं मुहैया कराते हैं। कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेट भी कराए जा सकते हैं, जैसे- फोटो या एड्रेस बदलना।