IRCTC का वेंडर परोस रहा था कॉक्रोच वाली चाय, यात्रियों ने वायरल किया वीडियो; ठेकेदार पर 1 लाख रु. का जुर्माना

दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस में कॉक्रोच वाली चाय वितरित करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं ये घटिया चाय इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन  (IRCTC) के वेंडर द्वारा ही सर्व की जा रही थी। यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर 5 जनवरी को रेलमंत्री, ईस्टर्न रेलवे और IRCTC को टैग करके ट्विटर पर डाला। यह वीडियो मयुख रंजन घोष ने शेयर किया है। इसके बाद IRCTC ने सेवा प्रदाता (ठेकेदार) पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माना लगाए जाने की जानकारी 7 जनवरी को ट्विटर के माध्यम से IRCTC ने दी।





 




ठेके पर दिया जाता है खाना परोसने का काम
रेलवे में IRCTC ही खाने और पीने का सामान परोसने का काम देखता है। IRCTC क्षेत्र के आधार पर यह सेवा ठेके पर देता है। हालांकि IRCTC समय-समय पर खाने की गुणवत्ता की जांच करता रहता है।



पहले भी बासी खाना परोसने का सामने आया था मामला
17 नवंबर 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन (गाड़ी संख्या 22435-36) में बासी खाना परोसे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। बासी खाना वितरित करने वाले सेवा प्रदाता पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और उसके स्थान पर नए सेवा प्रदाता को नियुक्त किया गया था।