कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस ने अपोलो के साथ मिलकर हेल्थकेयर ईएमआई कार्ड लॉन्च किया है। इससे उन लोगों को कर्ज की सुविधा मिलेगी जो महंगे इलाज और डायग्नोस्टिक के खर्च से गुजर रहे हैं। इस को-ब्रांडेड कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने मेडिकल बिलों को आसान नो-कॉस्ट ईएमआई में बदलवा सकते हैं। बिलों का भुगतान किस्तों में 12 महीनों में करना होगा।
4 लाख रूपए तक का करा सकेंगे इलाज
यह कार्ड तुरंत एक्टिवेट हो जाता है। इसमें 4 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी। इसमें कॉम्प्लीमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर, डिस्काउंट वाउचर और कूपन जैसे ऐड-ऑन बेनिफिट भी मिलेंगे। इसे अपोलो हॉस्पिटल्स के पूरे हॉस्पिटल्स के अलावा देश के 1 हजार शहरों के हॉस्पिटल और क्लिनिक्स में भी स्वीकार किया जाएगा।
पूरे परिवार को मिलेगा कवर
अपोलो हॉस्पिटल्स-बजाज फिनसर्व हेल्थ ईएमआई कार्ड पूरे परिवार को कवर करेगा। जिन लोगों को गंभीर बीमारी है या सर्जरी कराने की जरूरत है, वे कार्ड की मदद से बिना इंतजार के तुरंत अपना इलाज शुरू करा सकते हैं। इससे उन्हे समय रहते बेहतर इलाज मिल सकेगा।